पू्र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में हुए भर्ती

Tuesday, Jan 21, 2025 | Last Update : 02:54 AM IST

पू्र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में हुए भर्ती

चेकअप के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दिल्ली के एम्स में किया गया भर्ती
Jun 11, 2018, 2:59 pm ISTNationAazad Staff
Atal Bihari Vajpayee
  Atal Bihari Vajpayee

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट (एम्स) में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक अचानक उनकी तबियत खराब होने की वजह से उन्हें एम्स ले जाया गया है। हालांकि कि खबरें ये भी आ रही है कि अटल बिहारी वाजपेयी को नियमित जांच के लिए एम्स में भेजा गया है। उनकी जांच एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हो रही है। 

बता दें कि सोमवार को बीजेपी ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टी करते हुए कहा है कि डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में रहते आ रहे हैं।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था। 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे है। वे साल 2009 से व्हीलचेयर पर हैं।

...

Featured Videos!