Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 12:24 PM IST
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। वहीं कांग्रेस की महासचिव और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर लिखा - वो हमेशा हमारे हीरो रहेंगे।
दिल्ली के राजघाट स्थित उनके समाधि-स्थल वीर भूमि पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी प्रणब मुखर्जी पहुंचे। जहां उन्होंने नमन कर देश के पूर्व पीएम को याद किया।
जानकारी के लिए बता दें कि आज ही के दिन तमिलनाडु में चुनावी प्रचार के दौरान लिट्टे में राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला कर उन्हें बम से उड़ा दिया गया था। २१ मई १९९१ को रात तकरीबन १० बजकर १५ मिनट पर राजीव गांधी रैली स्थल पर पहुंचे थे। वे कार की अगली सीट पर बैठे थे और उन्होंने उतरते ही सबका अभिवादन किया।
मंच की ओर बढ़ते हुए एक महिला आत्मघाती हमलावर धनु ने उन्हें माला पहनानी चाही, तो सब इंस्पेक्टर अनुसुइया ने उसे रोक दिया। हालांकि राजीव गांधी के कहने पर उसे माला पहनाने के लिए आने दिया गया। धनु ने उन्हें माला पहनाई और जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए नीचे झुकी, उसने अपने कमर से बंधे बम का बटन दबा दिया। इसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ और फिर सबकुछ सुन्न हो गया। इस धमाके ने राजीव गांधी की जान ले ली।
...