Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 06:10 PM IST
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पहली पुण्यतिथि है। आज ही के दिन यानी की १६ अगस्त को उन्होंने दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया लेकिन उनकी मौजूदगी आज भी इस देश का जर्रा जर्रा महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अटल जी की पुण्यतिथि पर आज 'सदैव अटल' पर प्रार्थना सभा में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें है।
पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और वाजपेयी के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने भजन और भक्ति संगीत के बीच दिवंगत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि दी। आज दिल्ली स्थित सदैव अटल पर अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है।जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार १९९६ में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार सिर्फ १३ दिनों तक ही चल पाई थी। १९९८ में वह दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार १३ महीने तक चली थी। १९९९ में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और ५ सालों का कार्यकाल पूरा किया। २००४ के बाद तबीयत खराब होने की वजह से उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को २०१४ में देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था।
...