Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:18 AM IST
अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर बनी हुई है। दिल्ली के एम्स में अटल बिहारी जी का इलाज चल रहा है। उनकी एक और हेल्थ मेडिकल बुलेटिन आज शाम तक डॉक्टर जारी करेंगे। वहीं बीजेपी ने आज अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। कई नेता उनकी तबीयत जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी भी वाजपेयी की देखन के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाजपेयी के स्वास्थ्य में सुधार की कामना की है। तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द ठीक होने की कामना की। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दिल्ली आ सकती है।
बता दें कि भोपाल और ग्वालियर से अटल बिहार वाजपेयी के रिश्तेदारों को भी बुला लिया गया है। गौरतलब है कि 11 जून को अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हे एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हे सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और 2009 से ही व्हीलचेयर पर थे।
...