विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी को झटका, भास्कर जाधव ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Friday, Nov 22, 2024 | Last Update : 08:17 PM IST

विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी को झटका, भास्कर जाधव ने पार्टी से दिया इस्तीफा

एन.सी.पी को बड़ा झटका लगा है, पूर्व प्रदेश मंत्री भास्कर जाधव ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है।
Sep 10, 2019, 2:41 pm ISTNationAazad Staff
Bhaskar Jadhav
  Bhaskar Jadhav

महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है इस बीच पार्टी से नेताओं का दल बदल का सिलसिला जारी है।  खबर है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता भास्कर जाधव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

कोंकण क्षेत्र व प्रदेश के पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने सोमवार को शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की। भास्कर जाधव १३ सितंबर को पार्टी का दामन थामेंगे। बहरहाल इसे राकांपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।  

इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ कुछ सप्ताह पहले मुलाकात की थी और उन्होंने मुझे पार्टी में आने की पेशकश की।’ आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर गुहागर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर जाधव ने कहा कि वह ऐसा चाहते हैं लेकिन फैसला शिवसेना नेतृत्व का होगा।

पार्टी में शामिल होने की घोषणा करने के दौरान उन्होंने  कहा कि, ‘अगर मुझे कहा गया तो मैं इस सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूं। लेकिन मैं शिवसेना की सूची की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करूंगा। हालांकि यह तय है कि मैं शिवसेना में शामिल होने जा रहा हूं।

बता दें कि जाधव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत शिवसेना से की थी। वह वर्ष २००० में राकांपा में शामिल हुए और बाद में राज्य की कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में मंत्री भी बने। पिछले ही महीने राकांपा विधायक अवधूत तटकरे ने भी शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की थी। वह सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामेंगे।

...

Featured Videos!