केजरीवाल की पार्टी को लगा एक और झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 04:56 AM IST

केजरीवाल की पार्टी को लगा एक और झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ

पूर्व पत्रकार आशीष खेतान ने भी छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ।
Aug 22, 2018, 11:19 am ISTNationAazad Staff
Arvind Kejriwal
  Arvind Kejriwal

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रही है। जैसे जैसे आगामी लोक सभा चुनाव 2019 के दिन नजदिक आ रहे है। वैसे वैसे पार्टी के दिग्गज नेता एक-एक कर पार्टी का दामन छोड़कर दूर जा रहे हैं। ऐसे में इस तरह पार्टी का साथ छोड़कर जाना चिंता का विषय है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही पूर्व पत्रकार आशुतोष ने आम आदमी पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया था। ज्यादा दिन भी नहीं बीते थे कि कि एक और पूर्व पत्रकार और पार्टी के लिए अहम माने जाने वाले आशीष खेतान ने एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर रहने का ऐलान कर दिया।

आशीष खेतान ने एक ई-मेल के जरिए आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को पार्टी छोड़ने के लिए निजी कारणों का हवाला देते हुए ट्वीट कर कहा कि अभी मेरा ध्यान पूरी तरह से अपनी लॉ प्रैक्टिस पर है, इसलिए मैं एक्टिव पॉलिटिक्स से दूर हूं।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष रहे खेतान नई दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ना चाहते हैं, जबकि पार्टी किसी नए चेहरे को उतारना चाहती है। इसी कारण खेतान ने इस्तीफा दिया है।

लेकिन खेतान के करीबी लोगों का दावा है कि वे कानून की उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना चाहते हैं और इसी कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। वकालत करने के लिए ही उन्होंने दिल्ली डायलॉग कमीशन से इस्तीफा दिया था। केजरीवाल चाहते हैं कि पढ़ाई करने के लिए वे पार्टी से छुट्टी ले लें और पढ़ाई पूरी होने के बाद वापस पार्टी के काम में जुट जाएं।

...

Featured Videos!