Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:16 PM IST
ओडिशा की पूर्व आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में दिल्ली में अपराजिता सारंगी पार्टी में शामिल हुई। अपराजिता सारंगी 1994 बैच की आईएएस अधिकारी है। अपराजिता सारंगी 2013 तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थीं और ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर तैनात थीं।
जानकारी के लिए बता दें कि सारंगी ने इसी साल अगस्त में मनरेगा की जॉइंट सेक्रेटरी के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा किया है। वह साल 2006-2009 तक बीएमसी की कमिश्नर रह चुकी हैं। इसके अलावा वह स्कूल एंड मास एजुकेशन की सेक्रेटरी, पंचायती राज विभाग की डायरेक्टर, उच्च शिक्षा सेक्रेटरी तथा कपड़ा और हैंडलूम सचिव के पद पर भी रह चुकी हैं।
इस साल अपराजिता सारंगी ने सितंबर में वीआरएस के लिए आवेदन किया था और अब यह आशंका जताई जा रही है कि अपराजिता सारंगी 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं।
...