Tuesday, Dec 31, 2024 | Last Update : 04:02 AM IST
संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में कपिल देव के साथ मुलाकात की थी और अब इनकी मुलाकात को लेकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल देव को जल्द ही राज्यसभा के लिए मनोनित किया जा सकता है।
गौरतलब है कि इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में कपिल देव को बीजेपी और उनके गृह राज्य पंजाब की पार्टी शिरोमणि अकाली दल की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था लेकिन कपिल देव ने उसे कबूल नहीं किया था।
बता दें कि राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कुल 12 सदस्यों को नामांकित किया जाता है और इनमे से सचिन तेंदुलकर, रेखा और अनु आगा की तीन सीटें इस वक्त खाली हो चुकी हैं। केन्द्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति इन सीटों पर उन लोगों को नामांकित करते हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र समाज के लिए उल्लखनीय योगदान किया हो।
वहीं इस बात की भी अटकले लगाई जा रहीं है कि पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल होने हो सकते है। ये खबर सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है । बहरहाल इस बात पर ये कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए गांगुली को पार्टी में शामिल करना चा रही है।
...