Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 12:10 AM IST
स्वतंत्रता सेनानी और अविभाजित आंध्रप्रदेश के पूर्व मंत्री के वी केशावुलू का निधन हो गया। वह ९४ साल के थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शोक प्रकट किया है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्का तथा कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया। मुख्यमंत्री KCR के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक राव ने मुख्य सचिव एस. के. जोशी को राजकीय सम्मान के साथ केशावुलू के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
के वी केशावुलू ने ६० के दशक में अलग तेलंगाना के लिए शुरूआती चरण के आंदोलन में सक्रियता से हिस्सा लिया था। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि विक्रमारका और पार्टी के अन्य नेताओं ने दिवंगत नेता के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
...