पाकिस्तान में हो रहा सिखों का जबरन धर्मातरण

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 04:18 AM IST

पाकिस्तान में हो रहा सिखों का जबरन धर्मातरण

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उठाया पाक में सिखों के जबरन धर्म परिवर्तन का मामला
Dec 21, 2017, 11:57 am ISTNationAazad Staff
Amrinder singh
  Amrinder singh

पाकिस्तान में सिखों के जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर शिरोमणी अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायुक्त से मुलाकात की। इस मामले में  सुखबीर सिंह की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान आयुक्त सोहेल से मुलाकात कर इस विषय पर चिंता जताई।

सुखबीर सिंह बादल ने इस बारे में जानकारी दी है कि इस मामले में पाकिस्तान उच्चायुक्त को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में एक जांच कमिटी भी बनाई गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंदर सिंह ने भी इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से चिंता जताई है।  उन्होंने ट्वीट किया, सुषमा स्वराज जी से आग्रह है कि पाकिस्तान के साथ मुद्दे को उठाएं। हम सिख समुदाय को इस तरह से पीड़ित होने नहीं दे सकते हैं। सिख पहचान के संरक्षण में मदद करना हमारा कर्तव्य है और विदेश मंत्रालय को उच्चतम स्तर पर उठाना चाहिए। इसके जवाब में सुषमा ने कहा कि मामले को पाकिस्तान सरकार के साथ उच्चतम स्तर पर उठाया जाएगा।

मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने ट्वीट करके सुषमा स्वराज को भेजे मामले में कहा है कि पाकिस्तान के हंगु जिले में सिख भाईचारे द्वारा जब्री धर्म परिवर्तन करवाने संबंधी की गई शिकायत की रिपोर्टें सामने आना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में बसे सिख समुदाय के हितों की सुरक्षा को यकीनी बनाना भारत सरकार का फर्ज बनता है।

...

Featured Videos!