Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 01:14 PM IST
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले के चौथे मामले में सोमवार दोपहर तक फैसला आ सकता है। बहरहाल इन दिनों लालू यादव की तबीयत खराब चल रही है। लालू इलाज के लिए रांची इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है।
रिम्स के डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव को पेरिएनल एब्सिस की बीमारी है। उनके मलद्वार में जख्म हो गया है। इसके अलावा उन्हें डायबीटीज और हाइपर टेंशन भी है। उन्हें डॉक्टरों ने खिचड़ी, रोटी, हरी सब्जी, दाल और दही लेने की सलाह दी है। इससे पहले शनिवार को ही चारा घोटाले के चौथे मामले में फैसला आने वाला था जिसे टाल दिया गया था।
लालू के अलावा जगन्नाथ मिश्र को सीबीआई की विशेष अदालत ने चाईबासा कोषागार से 35 करोड़, 62 लाख रुपये का गबन करने के केस में ये सजा सुनाई थी। बता दें कि यह गबन 1995 से 1996 के बीच हुई थी। मामले की जांच के बाद सीबीआई ने 11 अप्रैल 1996 को रिपोर्ट दर्ज की थी। चारा घोटाले में लालू प्रसाद के खिलाफ पांच मुकदमे सीबीआई ने दर्ज किए है। कोर्ट ने लालू यादव पर 10 लाख और जगन्नाथ मिश्रा पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
गौरतलब है कि फरवरी महीने में चारा छोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो को साढ़े तीन साल की जेल और 5 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी।
...