लालू को हुई 14 साल की जेल, 60 लाख का देना होगा जुर्माना

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:25 AM IST

लालू को हुई 14 साल की जेल, 60 लाख का देना होगा जुर्माना

लालू को सुनाई गई दो सजाए एक के बाद एक चलेगी।
Mar 24, 2018, 3:04 pm ISTNationAazad Staff
Lalu yadav
  Lalu yadav

चारा घोटाले के दुमका कोषागार से जुड़े चौथे मामले में लालू यादव के खिलाफ रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अलग-अलग धाराओं के तहत 7-7 साल की दो सजा सुनाई है।

सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि लालू यादव को दुमका कोषागार केस में आईपीसी और पीसी की धाराओं के तहत सात-सात साल यानी की कुल 14 साल की सजा सुनाई गई है।जिसमें आपराधिक साजिश जैसी धाराएं भी शामिल हैं. वहीं, 30-30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

हालांकि इस केस में दोनों सजाएं अलग-अलग चलेंगी. उनके मुताबकि, लालू यादव को दो केस में अलग-अलग सजा सुनाई गई है. यानी एक केस की सजा खत्म होने के बाद दूसरे केस की सजा चलेगी।

लालू को इन धारा के तहत हुई है सजा-

लालू यादव के खिलाफ IPC की धारा 120 बी, 467, 420, 409, 468, 471, 477ए और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट (PC Act) की धारा 13(2) रेड विथ 13(1)(सी)(डी) के तहत सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने दोनो में 7-7 साल सजा और 30-30 लाख का जुर्माना लगाया है।

बता दें कि ये न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 तक दुमका कोषागार से फर्जी तरीके से 3.13 करोड़ रुपये निकालने के मामले में लालू यादव की सजा की सुनवाई की गई है।

...

Featured Videos!