चारा घोटालाः दुमका मामले में लालू समेत 19 लोगों के खिलाफ आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 11:41 AM IST


चारा घोटालाः दुमका मामले में लालू समेत 19 लोगों के खिलाफ आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं राजद सुप्रीमो लालू यादव
Mar 24, 2018, 10:27 am ISTNationAazad Staff
Lallu yadav
  Lallu yadav

चारा घोटाले के चौथे मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सजा पर बहस पूरी हो गई है और आज (शनिवार, 24 मार्च) कोर्ट सजा का ऐलान कर सकती है. चारा घोटाले के चौथे मामले में यहां की एक विशेष सीबीआई अदालत ने सोमवार (19 मार्च) को लालू प्रसाद को दोषी करार दिया था। इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया। CBI के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई हुई।

आखिरी दिन 5 दोषियों का मामला कोर्ट में था। आखिर में कोर्ट ने बचाव पक्ष और सीबीआई की दलील सुनकर तय किया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 19 दोषियों को शनिवार को सजा सुनाई जाएगी। ये चारा घोटाला में चौथा मामला है, जब लालू को सजा सुनाई जाएगी।

बता दें कि यह फैसला पहले 15 मार्च को सुनाया जाना था, जिसे चार बार पहले भी आगे बढ़ा दिया गया था। गौरतलब है कि लालू यादव को इससे पहले तीन मामलो में सजा सुनाई जा चुकी है। लालू को देवघर कोषागार एवं चाईबासा कोषागार के गबन के दो मामलों में 23 दिसंबर और 24 जनवरी को लालू यादव को दोषी करार ठहराया जा चुका है।

...

Featured Videos!