Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:36 PM IST
चारा घोटाले के चौथे मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत लालू यादव पर फैसला सुनाएगी। गौरतलब है कि यह मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है।
इस मामले में बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद और डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा भी आरोपी है। बता दें कि लालू यादव चारा घोटाले के तीन मामले में दोषी क़रार दिये जा चुके हैं और फिलहाल रांची के जेल में बंद है।
इससे पहले तीन फैसलों में कोर्ट ने लालू को सजा सुनाई है। 24 जनवरी को चाईबासा मामले में कोर्ट ने लालू को पांच साल की सजा, देवघर मामले में साढ़े तीन साल की सजा और चाईबासा के एक और मामले में पांच साल की सजा सुना चुका है। लालू पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जा चुका है। दुमका कोषागार से जुड़े मामले में अगर लालू प्रसाद यादव दोषी साबित होते हैं तो उन्हें 10 साल की सजा हो सकती है। इस मामले में लालू के अलावा पूर्व सांसद आरके राणा, जगदीश शर्मा सहित कुल 31 लोग आरोपी हैं।
बता दें कि चारा घोटाले से जुड़ा पांचवा मामला सबसे बड़ा मामला है, जिसमे करीब 139.35 करो़ रुपए की अवैध निकासी का लालू पर आरोप है, जिसकी सुनवाई कोर्ट में लगातार हो रही है।
...