वाराणसी निर्माणाधीन फ्लाईओवर का 100 टन वजनी बीम गिरने से अबतक 18 की मौत, कई घायल

Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:06 PM IST


वाराणसी निर्माणाधीन फ्लाईओवर का 100 टन वजनी बीम गिरने से अबतक 18 की मौत, कई घायल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुल हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
May 16, 2018, 9:47 am ISTNationAazad Staff
accident
  accident

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा मंगलवार शाम करीब 5: 20 बजे गिर पड़ा। जिसके कारण अभी तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। इस हादसे में एक महिला समेत 12 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।बीम करीब 200 मीटर लंबा और 100 टन वजनी था। इसकी चपेट में छह कार, एक मिनी बस, एक ऑटोरिक्शा, मोटरसाइकिल समेत कई पैदल यात्री भी आ गए। हादसे के वक्त इलाके में ट्रैफिक जाम था।

लिहाजा, कई गाड़ियां बीम की चपेट में आईं। ये पूरी तरह पिचक गईं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है लेकिन इसकी सार्वजनिक तौर पर पुष्ठी नहीं की जा सकी है। वहीं घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा इलाके में इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 2 मार्च, 2015 को 12973.80 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई थी। अक्टूबर 2015 में पुल बनना शुरू हुआ। पुल का निर्माण पूरा करने की सीमा अक्टूबर 2018 तय थी, लेकिन अब तक 47 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है।

बहरहाल प्रशासन ने पुल गिरने के कुछ घंटे बाद ही कार्रवाई करके चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड होने वाले अधिकारियों में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर केआर सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह और अवर अभियंता लालचंद शामिल हैं।

...

Featured Videos!