Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:42 AM IST
दक्षिण भारत में बाढ़ का कहर जारी है। केरल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केरल के १४ जिलों में मरने वालों की कुल संख्या ८५ पहुंच चुकी है। बता दें कि मरने वालों की ये संख्या केवल ८ अगस्त से १२ अगस्त के बीच की है। वहीं ५३ लोग ऐसे हैं जो इस आपदा के कारण लापता बताए जा रहे हैं। केरल में २.५१ लाख से अधिक लोगों ने १६३९ राहत शिविरों में शरण ली है।
हालांकि कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को उड़ान परिचालन को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है। रनवे पर पानी भर जाने के कारण हवाई अड्डा दो दिनों से बंद था। मौसम विभाग ने भारी वर्षा के अनुमान के मद्देनजर कन्नूर, कसारगोड और वायनाड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आज वायनाड और मलप्पुरम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां भी बाढ़ का कहर जारी है। कोल्हापुर और सांगली में बाढ़ में घिरे चार लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। इन इलाक़ों में हजारों परिवार अपना घर छोड़ने पर मजबूर हैं। बाढ़ की चपेट में आने से राज्य में २९ लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन की टीम और एन.डी.आर.एफ़ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
...