Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:23 AM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पांच करोड़ पौधे लगाने का निर्देश दिया है। इस मौके पर उन्होने कहा कि इस बार प्रदेश में कागजों पर नहीं, बल्कि धरातल पर पौधरोपण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रकृति संरक्षण के स्लोगन लगवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ‘एक व्यक्ति-एक वृक्ष’ के संकल्प से प्रकृति के संरक्षण का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है।
इस साल विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत 9.16 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इस कार्य के लिए वन विभाग सहित 23 विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 अगस्त को होने वाले वृक्षारोपण के कुल लक्ष्य का 30 प्रतिशत वन विभाग को और बाकी पौधरोपण का कार्य अन्य विभाग मिलकर करेंगे।
जानकारी के लिए बाता दें कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों में प्लास्टिक बैन कर दिया है। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 15 जुलाई से 50 माइक्रोन तक के प्लास्टिपर प्रतिबंद लगा हुआ है। अगले चरण में दो अक्टूबर से पूरे प्रदेश में प्लास्टिक के कप-प्लेट और अन्य डिस्पोजिबल पदार्थ बंद कर दिए जाएंगे।
...