Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 04:37 PM IST
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी के बिप्लब देब त्रिपुरा के 10वें सीएम पद की आज शपत लेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों में से 35 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं आईपीएफटी ने आठ सीटों पर कब्जा जमाया है।
इस तरह वाम गढ़ में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. माकपा ने 16 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस अपना खाता खोलने में नाकाम रही। बिप्लब त्रिपुरा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। बता दें कि 25 सालों के बाद त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनी है।
बिप्लब देव कोन है…
दक्षिण त्रिपुरा के उदयपुर में बिप्लब देव का जन्म हुआ था. 1998 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद वो दिल्ली पहुंचे. यहां पर उन्हे आरएसएस नेता गोविंदाचार्य ट्रेनिंग मिली. बिप्लब देव साल 1998 से 2015 तक दिल्ली में रहे. 2015 में बिप्लब देब को त्रिपुरा भेजा गया और बेहद कम समय में ही जनवरी 2016 में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया।
...