Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 06:05 PM IST
कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज पहला बजट पेश किया है। इस बजट में एक तरह जहां किसानों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ आम जनता को मुश्किल में डाल दिया है। सीएम कुमारस्वामी ने पेट्रोल और डीजल पर टेक्स बढ़ाने का ऐलान किया है। जिसके कारण कर्नाटक में पेट्रोल 1 रुपए 14 पैसे प्रतिलीटर और डीजल 1 रुपए 12 पैसे प्रतिलीटर महंगा हो गया है। इतना ही नहीं इस बजट में बिजली की दरों में भी इजाफा किया गया है। बिजली दी दर प्रति युनिट 20 पैसे बढ़ा दी गई हैं।
इस बजट में कुमारस्वामी ने किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ कर दिया है. सीएम कुमारस्वामी ने इसके लिए 34 हजार करोड़ रुपए आवंटित करने का ऐलान किया है। बता दें कि कांग्रेस ने किसानों का 50 हजार रुपए तक कर्ज माफ़ कर देने का दावा अपनी सरकार के दौरान किया था।
...