Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 09:55 PM IST
मुरादाबाद में मझोला के जयंतीपुर मीना बाजार में शुक्रवार रात मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक हादसा हो गया। मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक ताजिये के हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण तेज आवाज के साथ ताजिये में करंट आ गया जिसके कारण आग लगने से 50 लोग झुलस गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रहीं है।
हादसे के बाद जुलूस में भगदड़ मच गई। झुलसे लोगों को जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया। बता दें कि यह हादसा मझोला के मंडी रोड पर सैनी सीमेंट स्टोर के पास हुई है। मुहर्रम के 10वें दिन क्षेत्र के गांव जयंतीपुर के लोग ताजिया लेकर कटघर के करुला स्थित कर्बला जा रहे थे। ताजिये की ऊंचाई करीब 16 फीट थी। जिस रास्ते से ताजिया लेकर गुजरा जा रहा था, वहां हाइटेंशन बिजली की लाइन थी।
वहीं, ताजिये के ऊपर लाउडस्पीकर भी रखा हुआ था। शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे जब अजादार ताजिया लेकर लाइन के नीचे से निकले, तो करंट ताजिया में उतर गया। तेज धमाके के साथ ताजिये में करंट दौड़ा और आग लग गई।
पुलिस और बिजली अधिकारियों की लापरवाही से हुआ हादसा
इस हादसे का जिम्मेदार पुलिस और बिजली अधिकारियों को माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले से ही ताजिये मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा था। जिसे लेकर थानों में बैठके भी हुई थी। इस बैठक के दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट बनाकर बिजली विभाग को भेजी और लाइन ऊंची कराने की मांग की थी। इसके बावजूद जयंतीपुर में न लाइन ऊंची की गई और न ही आपूर्ति बंद की गई। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
...