Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 01:13 AM IST
मुंबई: मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में हाल ही में आग लगी थी इस आग की तपन अभी कम भी नहीं हुई थी की एक और इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। देर रात मुम्बई के मरोल इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 7 लोग घायल बताये जा रहे हैं। गौरतलब है कि 5 मंजिला इमारत में आग तीसरी मंज़िल पर रात करीब डेढ़ बजे लगी थी।
हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है।
दमकल की 8 गाड़ियों की मदद से आग को बुझा लिया गया है।
हालात अब काबू में हैं. इमारत में और भी कई लोग फंसे थे जिन्हें समय रहते निकाल लिया गया, लेकिन आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
...