Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 04:22 PM IST
महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार रात भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई वही 13 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। बता दें कि ये हादसा तारापुर के MIDC परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से हुआ जिसके बाद भीषम आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा इताना जोरदार था कि विस्फोट की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना के तुरंत बाद मोके पर फायर इंजन की गाड़ियां पहुंच गई। हालांकि आग पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रात के करीब 11.15 बजे हुआ। हालांकि अभी तक ब्लास्ट की वजहों का पता नहीं लग पाया है।
जोरदार विस्फोट के बाद आग कंपनी के आस-पास के अन्य कंपनियों में फैल गई है।कहा जा रहा है कि इन कंपनियों में रासायनिक ड्रम हैं, जिसके कारण आग फैल रही है।
...