Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:23 PM IST
दिल्ली के मुंडका में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मुंडका इलाके के स्वर्ण पार्क में बनी इस फैक्ट्री में आग लगते ही सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद मोके पर दमकल की १५ गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि आग सोमवार सुबह ११.३५ बजे लगी।
अभी तक इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि आग काफी भीषण होने से फैक्ट्री में भारी नुकसान की आशंका है।
बहरहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। राहत व बचाव कार्य जारी है। फायर विभाग का कहना है कि अगर और जरूरत पड़ी तो और गाड़ियां मंगाई जाएंगीहालांकि आग कैसे लगी इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं।
...