Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:24 AM IST
महाराष्ट्र में आग की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालही में ठाणे स्थित गिरिजा हाइट्स बिल्डिंग में आग की तपन कम भी नही हुई थी कि एक और आग की वारदात सामने आई है। भिवंडी के बाबला कम्पाउंड में एक कारखाने में आग लगने की खबर से दहशत मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कारखाने में यह आग शुक्रवार देर रात लगी. आग लगने की जानकारी मिलते है मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने इस पर काबू पा लिया. इस हादसे में फिलहाल किसी के घायल या हताहत होने की जानकारी नहीं हैं। फिलहाल आग के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
शुक्रवार को दो जगहों पर आग
सबसे पहले सुबह तड़के दक्षिण मुंबई के लोअर परेल के टोडी मिल्स कम्पाउंड के अंदर स्तिथ नवरंग स्टूडियो में आग लगने की खबर मिली और फिर शाम होने तक ठाणे स्थित गिरिजा हाइट्स बिल्डिंग में भी भीषण आग लग गई।
गौरतलब है कि हालही में मुंबई स्थित कमला मिल्स में भीषण आग लग गई थी। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 35 अन्य लोग घायल हो गए थे।मरने वालों में 11 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल थे।
...