बांद्रा की स्‍लम बस्‍ती में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:41 AM IST


बांद्रा की स्‍लम बस्‍ती में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर

बांद्र के नरगिस दत्त नगर के स्लम बस्ती में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकलक‍र्मी की 9 गाड़ियां पहुंच चुकी है, आस पास के मकानों को सुरक्षा के लिहाज से खाली करा दिया गया है। इस आग ने कई झुग्‍गी-झोपडि़यों और मकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Oct 30, 2018, 1:20 pm ISTNationAazad Staff
Fire
  Fire

बांद्रा के नरगिस दत्त नगर के स्लम बस्ती में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यहां दमकल विभाग की 9 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंच चुकी है। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण आग बुझाने में थोड़ी परेशानी आ रही है। इसे बुझाने के लिए मौके पर 10 वाटर टैंकर, 12 फायर इंजन, 4 एम्बुलेंस पहुंची हुई हैं।

इसके अलावा फायर डिपार्टमेंट के 50 से ज्यादा कर्मचारी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि आस पास के लोगों ने आग लगने की वजह तेज विस्पोर्ट बताया है, और ये विस्पोर्ट खाना पकाने वाले सिलेंडर से हुआ है हालांकि पुलिस इस मामले में छान बिन कर रही है। बता दें कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है।

वहीं मुंबई के बांद्रा में आज सुबह एक रिहाइशी इमारत में भी भीषण आग लग गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। मौके पर दमकल विभाग की 16 से ज्यादा गाड़ियां पहुंच चुकी है। रिहाइशी इमारत  में आग लगने की की वजहों का पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस और दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

...

Featured Videos!