दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 26 में करीब 150 घर जलकर हुए खाक

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:17 AM IST

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 26 में करीब 150 घर जलकर हुए खाक

देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है। रोहिणी सेक्टर 26 में एक झुग्गी बस्ती में आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Nov 10, 2018, 9:44 am ISTNationAazad Staff
Rohini Sector
  Rohini Sector

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में देर रात लगभग 150 झुग्गियां (घर) में आग लग गई। आग में सभी झुग्गियां जलकर खाक हो गई।
आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है।झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं। फायर स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि 100 से 150 झुग्गियां में आग लग थी, राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है।

मोती नगर फायर स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि देर रात रोहिणी सेक्टर 26 में एक झोपड़पट्टी में आग लगने की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।  जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक लगभग 100-150 घर जल गए। गनीमत ये रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया। बताया जा रहा है कि पूरी आगजनी की घटना के पीछे आपसी विवाद सामने आया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्टर 26 की कॉलोनी जो झुग्गियों के बिल्कुल साथ में मौजूद है, वहां के लोग और झुग्गियों के कुछ लोगों के बीच में लड़ाई चल रही थी जिसमें कुछ आगजनी भी हुई थी।
झुग्गियों वाले लोगों का आरोप है कि कॉलोनी के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है। आग की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

...

Featured Videos!