Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:17 AM IST
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में देर रात लगभग 150 झुग्गियां (घर) में आग लग गई। आग में सभी झुग्गियां जलकर खाक हो गई।
आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है।झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं। फायर स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि 100 से 150 झुग्गियां में आग लग थी, राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है।
मोती नगर फायर स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि देर रात रोहिणी सेक्टर 26 में एक झोपड़पट्टी में आग लगने की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक लगभग 100-150 घर जल गए। गनीमत ये रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया। बताया जा रहा है कि पूरी आगजनी की घटना के पीछे आपसी विवाद सामने आया है।
Delhi: Fire broke at a slum in Rohini Sector 26 last night. Police investigation underway; Moti Nagar Fire Station Officer says, "Around 100-150 houses burnt. No injuries took place. Prima facie, there is some personal dispute behind this incident" pic.twitter.com/kPgDw6Ocmo
— ANI (@ANI) November 9, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेक्टर 26 की कॉलोनी जो झुग्गियों के बिल्कुल साथ में मौजूद है, वहां के लोग और झुग्गियों के कुछ लोगों के बीच में लड़ाई चल रही थी जिसमें कुछ आगजनी भी हुई थी।
झुग्गियों वाले लोगों का आरोप है कि कॉलोनी के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है। आग की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।