Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:21 AM IST
मुंबई में कमला मिल्स कंपाउंड के पास एक निर्माणाधीन इमारत में आग लगने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं। राहत और बचाव अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में अभी तक किसी के हताहत और नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि इस निर्माणाधीन इमारत में आग कैसे लगी यह अबतक साफ नहीं हो सका है।
बहरहाल मुंबई में आग लगने की घटना बढ़ती ही जा रही हैं। इससे पहले गुरुवार शाम शहर के चेंबूर इलाके में तिलक नगर के गणेश गार्डन स्थित सरगम सोसाइटी में भीषण आग लग गई थी। आग सोसाइटी की 14वीं मंजिल पर लगी थी। इस हादसे में लगभग 7 लोगो की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए थे।
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई का कमला मिल्स कंपाउंड इस साल काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था। पिछले साल 26 दिसंबर को इसी कंपाउंड के दो पबों में भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 लोग झुलस गए थे।
...