नोएडा के सेक्टर 12 में मेट्रो हॉस्पिटल में लगी आग

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:06 PM IST


नोएडा के सेक्टर 12 में मेट्रो हॉस्पिटल में लगी आग

नोएडा के सेक्टर 12 के एक जाने माने मेट्रो हॉस्पिटल में आग लग गई है। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच चुकी है। राहत व बजाव कार्य में लोग जुटे हुए है। लोगों ने बिल्डिंग का शीशा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की।
Feb 7, 2019, 1:12 pm ISTNationAazad Staff
Fire
  Fire

नोएडा के सेक्टर 12 मेट्रो हार्ट हॉस्पिटल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल से करीब ३०-४० लोगों को हॉस्पिटल से सुरक्षित निकाला जा चुका है।

हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी है और कितना नुकसान हुआ है। बहरहाल मरीजों को हॉस्पिटल से सुरक्षित निकालने का काम चल रहा है।

बताया जा रहा है कि इस वक्त एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। यह आग हॉस्पिटल की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी। बता दें कि ये हॉस्पिटल हार्ट स्पेशलिस्ट के लिए कार्य करता है और ऐसे में इस अस्पताल के लिए चुनौति है कि मरीजों को जल्द से जल्द किसी अच्छे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा सके।

...

Featured Videos!