Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 09:49 AM IST
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आग लगने की खबर सामने आई है। आग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर ८ पर खड़ी केरल संपर्क क्रांति की बोगी में लगी है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की १२ गाड़ियां पहुंच चुकी गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है । गनिमत है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नही हुई है और न ही कोई घायल हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन जब प्लैटफॉर्म पर खड़ी थी, तभी उसके पावर कार में धुआं उठने लगा और आग लग गई। बताया जा रहा है कि प्लैटफॉर्म को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
इस घटना की जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा ''दिल्ली में चंडीगढ - कोचुवल्ली एक्सप्रेस की पिछली पॉवर कार में आग लगने की घटना हुई है। फॉयर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है।’'
...