Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:45 PM IST
दिल्ली के करोल बाग में स्थित होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। जिसके कारण ९ लोगों की मौत हो गई वहीं इस घटना में लगभग ३०से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद जान बचाने के लिए तीन लोग चौथी मंजिल से कूद गए।
इनमें से एक की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बहरहाल मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका भी जताई जा रही है। आग पर काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही बचाव अभियान जारी है।
जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।फायर ऑफिसर के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आग पर काबू पाने के लिए ३० दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। जिसके कारण आग पर काबू पाया गया।
...