Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:19 PM IST
कोलकाता मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल के फार्मेसी विभाग में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अस्पताल से निकाले गए कुछ मरीजों को उसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तो वहीं कुछ मरीजों को पास के एक अस्पाल में एंबुलेंस से भेजा गया है जहां पर उन सभी को भर्ती कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिस अस्पताल में आग लगी है वो कोलकाता के जाने माने मेडिकल कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज की स्थापना 1948 में हुई थी। फिलहाल दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि आग, दवा की दुकान से शुरू हुई थी। आज सुबह करीब 7.30 बजे इस मेडिकल शॉप से धुंआ निकलते हुए देखा गया था। इस घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम बंगाल डिजास्टर मैनेजमेंट के लोग भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए है और राहत बचाव के कार्य में जुट गए है।
...