दिल्ली : नारायणा में पेपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की २० गाड़िया

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:50 PM IST

दिल्ली : नारायणा में पेपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की २० गाड़िया

दिल्ली के नारायणा औद्योगिक क्षेत्र फेस-१ में स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग पर काबूपाने के लिए मौके पर दमकल की २० गांड़िया पहुंच चुकी है।
Feb 14, 2019, 9:16 am ISTNationAazad Staff
Fire
  Fire

नारायणा स्थित एक पेपर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की २० गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। दमकल कर्मियों का कहना है कि अभी पूरा ध्यान आग बुझाने में है। फिलहाल ये आग कैसे लगी है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। आग लगने का एक कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आग लगातार बढ़ती जा रही है। अगर आग पर अगर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया तो आस-पास की फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ सकती हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में पिछले तीन दिन से आग लगने की घटना सामने आ रही है। मंगलवार को करोलबाग में अर्पित पैलेस में आग लगने के कारण १७ लोगों की जान चली गई थी। वहीं बुधवार को पश्चिमपुरी इलाके में झुग्गिया जल कर राख हो गई थी।

...

Featured Videos!