Thursday, Dec 26, 2024 | Last Update : 01:34 AM IST
विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान एक बार फिर से विवादों में छाए हुए है। आजम खान पर भाजपा नेता जयाप्रदा का नाम लिए बिना उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और उसका वीडियो वायरल करने का आरोप है।
इस मामले में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में आजम खान सहित ११ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इन पर आईपीसी की धारा २९४, ५०४ और ६६ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर आजम खान का विडियो काफी वायरल हो रहा है। आजम खान इस वीडियों में कह रहे हैं, 'मैंने डांस बार नहीं खोला है। मैं इस लफ्ज को खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और लोगों को ये मालूम है कि यह शब्द कहां जाकर लग रहा है। जिस समाज में इस लफ्ज को मोहतरम मान लिया जाएगा, वह समाज क्या तरक्की करेगा, क्या सिर उठा कर चलेगा?'
गौरतलब है कि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान ने जया प्रदा के लिए अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके लिए चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर ७२ घंटे की रोक लगा दी थी।
...