Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 07:44 AM IST
एससी/एसटी आयोग के चेयरमैन और पूर्व डीजीपी बृजलाल पर उनकी बहू ने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य कई संगीन आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि उनके ससुराल वालों ने दहेज में बीस लाख रुपये की मांग की। इसके अलावा उस पर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दबाव बनाया और जबरन एक फार्म पर हस्ताक्षर लेने की कोशिश की।
गोरखपुर के बशारतपुर की रहने वाली अनिता कुमारी ने बताया कि ९ फरवरी २०१८ को उसकी शादी पूर्व डीजीपी बृजलाल के बेटे अपूर्व कृष्ण से हुई थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अनीता ने अपने ससुराल वालों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है।
पीडिता का आरोप है कि पति ने उसकी निजी तस्वीरें व वीडियो बनाए और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मानसिक प्रताड़ना दी। पुलिस ने अनिता की तहरीर पर पति अपूर्व कृष्ण, ससुर बृजलाल, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
...