Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 06:34 PM IST
प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया सेल्यूलर विभिन्न सेवा गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरने के कारण ट्राई ने इन पर जुर्माना लगा है।
जानकारी के मुताबिक ट्राई ने यह कदम दिसंबर के महीने में सेवा गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं उतरने पर लगाया था। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो पर तकरीबन 31 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल पर लगभग 23 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आइडिया सेल्यूलर पर 28-29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है जबकि वोडाफोन पर लगाए गए जुर्माने की राशि 9 लाख रुपये है।
बता दें कि ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा है कि इस बात को सही ठहराया है कि ट्राई ने टेलीकॉम आपरेटरों पर दिसंबर के लिए यह कार्रयवाई की है। लेकिन अब तक उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया है।
...