Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:06 PM IST
1 एसी क्लास की टिकटों की तत्काल बुकिंग यात्रा तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से होती है। नॉन-एसी टिकटों की बुकिंग इसके एक घंटे बाद यानी 11 बजे से शुरू होती है।
2 बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक अधिकृत एजेंट तत्काल टिकट नहीं बुक कर सकते हैं।
3 सिंगल यूजर आईडी से एक दिन में सिर्फ 2 तत्काल टिकट बुक किए जा सकते है। एक आईपी अड्रेस से एक बार में अधिकतम 2 तत्काल टिकट बुक हो सकते हैं।
4 टिकट बुकिंग कैंसल के दौरान पैसे वापस नहीं होंगे। हालांकि समान्य टिकट में आपको रिफंड की सुविधा दी गई है।
इन कारणों से मिल सकता है रिफंड - ट्रेन के शुरुआती स्टेशन पर 2 घंटे लेट होने, रूट बदलने, बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन के नहीं जाने और कोच डैमेज होने या बुक टिकट वाली श्रेणी में यात्रा की सुविधा नहीं मिलने पर आप 100 फीसदी रिफंड मिल सकता है।
5 कोई डुप्लीकेट तत्काल टिकट जारी नहीं की जाएगी. डुप्लीकेट तत्काल टिकटें केवल आपवादिक मामलों में ही तत्काल प्रभारों सहित संपूर्ण किराए के भुगतान पर जारी की जाएंगी।
...