Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:48 PM IST
फिल्म पद्मावती को लेकर लगातार विवादों के बीच निर्तामा कंपनी वायकॉम 18 ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया है। हालांकि निर्मात कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है। फिल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्म को स्वेक्षा से स्थगित करने का फैसला किया है। बयान में फिल्म निर्माता कंपनी ने कहा है कि वो देश की कानून व्यवस्था का सम्मान करते है और हमेशा से ही तैय प्रतीक्रया के लिए प्रतीबध है। बहरहाल फिल्म की नई ताऱिख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि सेनसर बोर्ड ने भी फिल्म में कुछ तकनीकी कारणों से फिल्म को लौटा दिया था। इसके साथ ही सेनसर बोर्ड ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि उन्होने बिना आज्ञा के कुछ प्रसिद्धय पत्रकारों को फिल्म दिखा दी थी।
फिल्म की रिलीज डेट के टलने के बाद से इसका विरोध अब भी जारी है। फिल्म को लेकर यूपी में विरोध जारी है। यूपी के उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जब तक फिल्म से आपत्तीजन सीन को नहीं हटाया जाता तब तक फिल्म को रिलीज नही होने दिया जाएगा। आपकों बता दे कि राजस्थान में भी इस फिल्म का विरोध हो रहा है।
...