फिल्म ‘पद्मावत’ : चार राज्यों के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज, सोमवार को होगी सुनवाई

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 05:23 AM IST

फिल्म ‘पद्मावत’ : चार राज्यों के खिलाफ अवमानना का केस दर्ज, सोमवार को होगी सुनवाई

कोर्ट के आदेश के बावजूद कई राज्यों में फिल्म पद्मावत रिलीज नहीं हो सकी। वहीं कुछ राज्यों में फिल्म के रिलीज होने से भड़की हिंसा।
Jan 25, 2018, 12:57 pm ISTNationAazad Staff
SC
  SC

कई विवादों के बाद फिल्म पद्मावत’ आज सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है। हालांकि करणी सेना और राजपूत संगठ का अब भी इस फिल्म के लिए विरोध और प्रदर्शन जारी है।

चार राज्यों में इस फिल्म को लेकर कड़ा विरोध जताया जा रहा है। इनमें राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र तथा करणी सेना के पदाधिकारियों के खिलाफ अवमानना का मुकदमा शुरू करने का न्यायालय से अनुरोध किया है। इन पर  फिल्म पद्मावत को लेकर अदालत की अवमानना का मामला चलाया जाएगा।

फिल्‍म के विरोध में सड़कों पर उतरी बेकाबू भीड़ को नियंत्रित न कर पाने और राज्‍यों में कानून व्‍यवस्‍था फेल होने पर इन राज्यों में खिलाफ याचिका दायर की गई है। पहली याचिका कोर्ट की अवमानना की है । याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही है। राज्य पूरी तरह इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रहे हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि कानून व्यवस्था राज्यों की जिम्मेदारी है.। याचिका में मांग की गई है कि इन राज्यों के चीफ सेकेट्री, होम सेकेट्री और डीजीपी को कोर्ट में तलब किया जाए।


वहीं इस मामले में  दूसरी याचिका में विनीत ढांडा की ओर अवमानना याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. इसमें कहा गया है कि फिल्म को सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज करने को हरी झंडी देने के बावजूद हिंसा हो  रही है।  विनीत  ने राजपूत करणी सेना के तीन नेताओं, सूरजपाल, कर्ण सिंह और लोकेंद्र सिंह कलवी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना का मामला चलाने की मांग की है।

राज्य में फिल्म के रिलीज होने से भड़की हिंसा
बिहार के आरा में करणी सेना समर्थकों ने सड़क पर टायरों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. भोजपुर में भी सड़क पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आगजनी कर तोड़फोड़ मचाया. घटना में कई लोग जख्मी हो गए. लाचार पुलिस बेबस तमाशा देखती रही।

...

Featured Videos!