Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:08 PM IST
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म रिलीज होने के साथ ही एक बार फिर से विवादों में घिर चुकी है। फिल्म केदारनाथ को उत्तराखंड में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।
इस फिल्म को लेकर देहरादून निवासीयों का कहना है कि केदारनाथ फ़िल्म में हिन्दू धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है जिसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इस मामले में याचिकाकर्ता की यह भी दलील थी कि यह फिल्म मुस्लिम लड़के व हिंदू लड़की के बीच विवाह का संकेत देकर 'लव जिहाद' को प्रचारित करती है। बहरहाल हाईकोर्ट ने इस याचिका को निस्तारित कर दिया है।
सारा अली खान इस फिल्म से पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं है। इस फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में है। इनकी जोड़ी को पर्दे पर दर्शक काफी पसंद भी कर रहे है। फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर बनाई गई है। 2013 में केदार नाथ में आई बाढ़ ने काफी नुकसान पहुंचाया था। इस फिल्म में तकनीक की मदद से उन भयावह दृश्यों को एक बार फिर से जीवंत करने की कोशिश की गई है।
...