कमल हासन और विजय टीवी के खिलाफ हुआ केस दर्ज

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:57 AM IST

कमल हासन और विजय टीवी के खिलाफ हुआ केस दर्ज

फिल्म 'विश्वरूपम 2' इसी महीने 10 अगस्त को रिलीज होगी।
Aug 2, 2018, 4:40 pm ISTNationAazad Staff
Kamal Haasan
  Kamal Haasan

राजनीति में कदम रखने वाले कमल हासन एक बार फिर से अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए है। चेन्नई में मक्कल निधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन, तमिल बिग बॉस और विजय टीवी के संस्थापक पर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता पर अभ्रद्र टिप्पणी करने का आरोप दर्ज किया गया है।  इन पर आरोप है कि इन्होने विजय टीवी पर प्रसारित होने वाले तमिल 'बिग बॉस 2' शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को तानशाह बताया है।

इन सभी पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं तमिलनाडु के हिंदू संगठन 'हिंदू मक्कल काची' ने इस शो (तमिल बिग बॉस) को बैन  करने की मांग की है। बहरहाल ये पहला मौका नहीं है विजय टीवी  पर प३सारित होने वाला शो तमिल बिग बॉस विवादों में घिरा है।

गौरतलब है कि कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम-2' 10 अगस्त को रिलीज होने वाली है इसके लिए कमल हासन अपनी फिल्म का जम कर प्रमोशन कर रहे है। लेकिन देखना अब ये दिलचस्प होगा कि इन विवादों के बीच ये फिल्म सिनेमाघरों में  क्या कमाल दिखाती है।

...

Featured Videos!