Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 12:33 PM IST
फीफा विश्वकप 2018 के क्वाटर फाइन मुकाबले की शुरुवात शुक्रवार से होने जा रही है। इस मुकाबलों में ब्राजील, इंग्लैंड, बेल्जियम, क्रोएशिया, उरुग्वे, स्वीडन, फ्रांस और मेजाबन रूस मैदान में एक दूसरे को काटे की टक्कर देंगे।यहां सभी टीम खुद को बेहतर साबित करती नजर आने वाली है।
उरुग्वे टीम का अभी तक का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है उरुग्वे ने अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है और शीर्ष स्थान पर है। उरुग्वे ने पूर्तगाल को मात दे कर आसानी से क्वाटर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं फ्रांस ने गुप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। फ्रांसीसी टीम का टूर्नामेंट में सफर अच्छा रहा और उसने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया, जबकि पेरू को 1-0 से मात दी।
फ्रांसीसी टीम को क्वार्टर फाइनल तक ले जाने में सबसे बड़ा योगदान कलाइन एमबापे और एंटोनी ग्रीजमैन का रहा है। अर्जेटीना के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में एमबापे के दो गोलों ने मैच का नतीजा बदला तो ग्रीजमैन का पेनाल्टी पर गोल भी यादगार है। इसके अलावा डेनमार्क से मैच 1-1 से ड्रॉ खेला। उसके सामने उरुग्वे की चुनौती होगी लेकिन यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है।
...