फीफा विश्व कप 2018 : बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से दी मात

Monday, Dec 23, 2024 | Last Update : 07:58 AM IST


फीफा विश्व कप 2018 : बेल्जियम ने पनामा को 3-0 से दी मात

रोमालू लुकाकू की ने इस मैच में दो गोल कर अपनी टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया।
Jun 19, 2018, 10:04 am ISTSportsAazad Staff
FIFA
  FIFA

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में सोमवार को ग्रुप जी के मुकाबले में बेल्जियम ने पहला विश्वकप खेल रही पनामा को 3-0 से मात दी है। बेल्जियम ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए तीन गोल दागे और मुकाबला अपने नाम किया। मर्टेंस ने 47वें मिनट में पहला, लुकाकू ने 75वें और 69वें मिनट में दूसरा और तीसरा गोल किया। बता दें कि इस ग्रुप के अन्य मुकाबले में इंग्लैंड का सामना ट्यूनीशिया से होगा।

बेल्जियम की टीम का अपराजेय अभियान अब 20 मैचों का हो गया है। पहले हाफ में खराब प्रदर्शन से हालांकि बेल्जियम टीम की कमजोरियां उजागर हो गई है। पिछले दो बड़े टूर्नामेंटों में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची टीम को बेहतर प्रदर्शन करना है तो इसमें सुधार करना होगा।

...

Featured Videos!