Saturday, Jan 17, 2026 | Last Update : 11:09 PM IST
दिवाली के मौके पर मुम्बई और दिल्ली के बीच तेज और सस्ती राजधानी एक्सप्रेस चलाए जाने की योजना है। जिसका उद्घाटन १६ अक्टूबर को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से किया जाना है।
इसके साथ ही पहली ट्रेन १७ अक्टूबर (मंगलवार) को मुंबई से चलाई जाएगी। शुरू में तीन सप्ताह तक इस त्रि-साप्ताहिक ट्रेन का ट्रायल रन होगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड १३० किलोमीटर प्रति घंटे होगी। दिल्ली से मुम्बई का सफर १३ घंटे ५५ मिनट में पूरा किया जा सकेगा। वहीं अगर मौजूदा राजधानी एक्सप्रेस १५ से १६ घंटों का समय लेती है। दो राजधानी ट्रेनों की अपेक्षा इसका किराया भी कम होगा। इसके बावजूद इस स्पेशल राजधानी का एसी ३ टियर का किराया बाकी दोनों ट्रेनों से ५००-६०० रुपये तक कम होगा। वहीं एसी २ टियर का सफर भी बाकी दोनों गाड़ियों के मुकाबले ७००-८०० रुपये सस्ता रहेगा।
यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बांद्रा से सुबह ४ बजकर ५ मिनट पर निकलेगी और अगली सुबह ६ बजकर १० मिनट पर दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचाएगी।
...