फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान को लेकर फिर आया विवादित बयान सामने

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:30 PM IST


फारूक अब्दुल्ला का पाकिस्तान को लेकर फिर आया विवादित बयान सामने

पीओके को बताया पाकिस्तान का हिस्सा, कहा 70 साल हो गए वो पाकिस्तान है, ये हिंदुस्तान है।
Nov 16, 2017, 11:18 am ISTNationAazad Staff
Farooq Abdullah
  Farooq Abdullah

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का एक बार फिर से विवादित बयान सामने आया है।भारत - पाकिस्तान को लेकर एक बार फिर से बवालिया बयान देते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि “पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, वो इतना कमजोर नहीं है कि अपने कब्जे वाले कश्मीर पर भारत का कब्जा होने देगा।“हम कब तक कहते रहेंगे की (पीओके) हमारा हिस्सा है?… पीओके पाकिस्तान है और ये भारत…70 साल बीत गये लेकिन भारत इसे (पीओके) हासिल नहीं कर सके।”

फारूक अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा कि भारत सालों से दावा करता आ रहा है कि वो इसका हिस्सा है। उन्होने अपने बयान में कहा कि कब तक बेगुनाहों का खुन बहता रहेगा और हम बस ये कहते रहे की ये हमारा हिस्सा है।  युद्ध को लेकर फारूक अब्दुल्ला  ने कहा कि पाक के पास भी परमाणू बम है। युद्ध के बारे में सोचने से पहले हम सभी को इंसानियत के बारे में सोचना चाहिए। 

...

Featured Videos!