महाराष्ट्र : फडणवीस सरकार के खिलाफ एक बार फिर से सड़कों पर उतरे 20 हजार किसान, अपनी मांगों को लेकर शुरू किया मार्च

Friday, Feb 28, 2025 | Last Update : 03:27 PM IST

महाराष्ट्र : फडणवीस सरकार के खिलाफ एक बार फिर से सड़कों पर उतरे 20 हजार किसान, अपनी मांगों को लेकर शुरू किया मार्च

अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति के तहत 20 हजार से ज्यादा किसान ठाणे पहुंच गए है। किसानों का मार्च मुलुंद से निकलकर आजाद मैदान तक जाएगा, यहां पर दो दिन की रैली का समापन 22 नवंबर को होगा।
Nov 21, 2018, 9:33 am ISTNationAazad Staff
farmers
  farmers

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ एक बार फिर किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है। किसान और आदिवासी लोक संघर्ष समिति के बैनर तले 20 हजार से ज्यादा किसान आज ठाणे पहुंच गए हैं।

ठाणे पहुंचे ये किसान मुलुंद से आजाद मैदान जाएंगे। जहां वो सरकार के खिलाफ खुलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां आए किसान, लोड शेडिंग की समस्या, वनाधिकार कानून लागू करने, सूखे से राहत, न्यूनतन समर्थन मूल्य, स्वामीनाथ रिपोर्ट लागू करने जैसी कई अन्य मांगों के साथ सड़कों पर उतरे हुए हैं। किसानों के इस आंदोलन में कई सामाजिक कार्यकर्ता और किसान आंदोलनों से जुड़े लोग शामिल होंगे। इस रैली का समापन कल यानि 22 नवंबर को होगा।  हालांकि संगठन की ओर से कहा गया है कि अगर महाराष्ट्र सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता है तो आंदोलन को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने कहा कि पिछले प्रदर्शन को करीब 9 महीने हो गए। लेकिन सरकार ने अभी तक मांगों को पूरा नहीं किया है। गौरतलब है कि इससे पहले, मार्च में ऐसा ही बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला था जिसमें 25 हजार किसान नासिक से मुंबई आए थे। उस दौरान फडणवीस सरकार ने किसानों को केवल आश्वासन दिया था।

...

Featured Videos!