महाराष्ट्र में दूध आंदोलन का आज दूसरा दिन, कई स्थानों पर हो सकती है दूध की किल्लत

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 03:07 PM IST

महाराष्ट्र में दूध आंदोलन का आज दूसरा दिन, कई स्थानों पर हो सकती है दूध की किल्लत

दूध का उचित मूल्य नहीं मिलने पर किसान राज्य में कर रहे आंदोलन।
Jul 17, 2018, 9:31 am ISTNationAazad Staff
Milk Protest
  Milk Protest

महाराष्ट्र में दूध आंदोलन को लेकर दूध उत्पादक किसानों का प्रदर्शन आज भी जारी है।इस वजह से महाराष्ट्र के बड़े और छोटे शहरों में दूध की आपूर्ति प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि सोमवार को मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक और अन्य प्रमुख शहरों के लिए जा रहे दूध के टैंकरों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया था। कई स्थानों पर हजारों लीटर दूध को सड़को पर भी बहा दिया गया था।

किसानों का नेतृत्व कर रहे राजू शेट्टी की मांग है कि राज्य के 2.5 लाख दूध उत्पादक किसानों को दूध का उचित दाम मिले। शेट्टी ने कहा कि प्रति लीटर दूध की लागत 35 रुपये है। जबकि किसानों को  केवल14 से 18 रुपये ही दिए जाते हैं और बाजार में यही गाय का दूध 42 रुपये और भैंस का दूध 50 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। किसानों को एक  लीटर  पर दस रुपए तक का नुकसान हो रहा है। उनकी मांग है कि सरकार किसानों को दूध का सही मूल्य दें। हालाकि सरकार ने इस बात पर पहले सहमती जताई थी कि किसानों को दूध की कीमत बढ़ा कर दी जाएगी लेकिन इसे अभी तक लागू भी नही किया जा सका।

...

Featured Videos!