Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 03:32 AM IST
फसलों के सही मूल्य और अन्य मांगों को लेकर एक बार फिर से देश भर के किसान दिल्ली में 29 और 30 नवंबर को एक जुट हो कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। विभिन्न राज्यों में कार्यरत 207 किसान संगठनों ने अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले दिल्ली के रामलीला मैदान में दो दिवसीय किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस महासम्मेल के दौरान सभी किसान पैदल मार्च कर रामलीला मैदान पहुंचेगे।
स्वराज इंडिया’ के संयोजक और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के सदस्य योगेंद्र यादव ने कहा, है कि इस आंदोलन का मकसद किसानों की दो मुख्य मांगें है जिनमें “किसानों की कर्जमाफी के केन्द्र और राज्य सरकारों के वादे को पूरा किया जाये और दूसरा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले। इन दो मुख्य बिंदुओं को लेकर ही स्वराज इंदिया सरकार पर दबाव बनाएगी।
सरकार पर किसानों की मांगों को पूरा करने का दबाव बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल भी इस आंदोलन का हिस्सा होंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने ही भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित आंदोलन में किसान संगठनों ने एकजुट होकर दिल्ली मार्च किया था।
...