Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:04 PM IST
आज से अगले दस दिनों तक किसान देश के कई राज्यों में हड़ताल करने जा रहे है। इस हड़ताल से रोज-मर्रा की चिजों पर सबसे बड़ा असर पड़ सकता है। जिसमें दूध-दही, फल व सब्जियां शामिल है। इसका असर पंजाब के मोगा और फरीदकोट पर दिखने लगा है यहां सब्जियों और फलों की सप्लाई बंद कर दी गई है। हड़ताल के पहले दिन ही पंजाब से आने वाली सब्जियों और फलों में 80 से 90 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है।
हालांकि इस हड़ताल में दूध के व्यापारियों ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है और इन लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है क्योंकि इन्हें बंद के दौरान दूध सप्लाई के दौरान हिंसा का डर है।
हड़ताल करने की वजह -
इस हड़ताल को करने के पिछे किसानों की सरकार से यह मांग है कि वे स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करें, किसानों का कर्ज मांफ किया जाए, किसानों की आमदनी को बेहतर किया जाए व लागत से 50 फीसदी अधिक मूल्य दिए जाने आदि कई योजनाओं को लेकर किसान बड़े पैमाने पर यह आंदोलन कर रहे है।