Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:18 PM IST
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में आज से किसानों ने दस दिवसीय ‘किसान आंदोलन’ का आह्वान किया है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों ने सब्जियों और दूध को बाहर शहर न भेजने का ऐलान किया है इसके साथ ही पंजाब के मोगा और फरीदकोट में भी सबजियों और फलों पर रोक लागा दी है। यहां सब्जियों और फलों में 80 से 90 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान किया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने कहा कि उनके साथ 130 किसान संगठन हैं और ये आंदोलन राष्ट्रीय आंदोलन बनेगा। उन्होने कहा कि इस आंदोलन का नाम हमने गांव बंद दिया है। इस लिए वे शहर का रुख नहीं करेंगे। हालंकि उन्होने अपने बयान में इस बात का ऐलान भी किया है कि वे 10 जून को दोपहर 2 बजे तक भारत बंद आह्वान करेंग ।
बता दें कि फसल की बेहतर कीमत और कर्जमाफी जैसे कई मुद्दों को लेकर किसानों ने यह आंदेलन का आह्वान किया है। वहीं किसान आंदोलन को देखते हुए सरकार ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है। राज्य के 18 जिलों में स्पेशल ऐक्शन फोर्स की 87 कंपनियां, 5000 अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। पुलिस बल को भोपाल, इंदौर, राजगढ़ और दतिया में 100 वाहन मुहैया कराए गए हैं। खबरों के मुताबिक 35 जिलों में करीब 10 हजार लाठियां भी बंटवाई गई हैं।
...