Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:05 AM IST
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से किसान समुदाय बड़ा आदोलन करने की तैयारी में है। ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति (एआइकेएससीसी) के नेतृत्व में देश के 200 से अधिक किसान संगठन 29-30 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करेंगे। इस रैली में 11 राज्यों से किसान और खेतिहर मजदूर शामिल होंगे।
दूर दराज से आए किसान 29 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रात गुजारेंगे। इस दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजना किया गया है। जिसमें मशहूर गायक जसबीर जस्सी,रब्बी शेरगिल, कवि हरिओम पवार और नाट्य मंच अस्मिता ग्रुप के कलाकार हिस्सा लेंगे। जिसके जरिए किसानों की समस्याओं को लोगों के सामने रखा जाएगा। वहीं अगले दिन यानी की 30 नवम्बर को किसान संसद के लिए मार्च करेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
किसानों की मांग है कि सरकार उन्हें कर्ज़ से मुक्ति दिलाये और फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन आयोग की तकनीकी के आधार पर तय करने के किसानों के कानून को पास करे। जानकारों की माने तो इस रैली का असर विधानसबा चुनाव पर भी पढ़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक इस प्रदर्शन में चालीस से पच्चास हजार किसान और खेतीहर मजदूरों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि किसानो के इस आदोलन को 21 राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिला हुआ है। सूत्रों से मिली जानाकरी के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू सहित कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी यहां शिरकत करेंगे।
...